Wellhealth How To Build Muscle Tag: क्या आप भी उन लोगों में से हो जिन्हें बॉडी बनाना और सुंदर दिखना पसंद है पर कुछ कारण के वजहसे आप ये कर नहीं पाते हो और आप हफ्ते के सातों दिन जीम जाते हो पर फिर भी आपकी बॉडी नहीं बन पा रही है। बॉडी बिल्डिंग के ख़ास कर दो नियम होते है उसमे पहला होता है पसीना बहाना छोड़ना मत कभी और दूसरा होता है की इस पहले नियम को भूलना नहीं कभी।
आज के इस भाग दौड़ भरी दुनिया में बहुत सारे युवा महीनों जीम जाते है बहुत सारे प्रकार के वर्कआउट करते और तरह-तरह के ट्रिक्स का प्रयोग वह Body Muscle बनाने के लिए कोशिश करते रहते है पर फिर भी उन्हें निराशा ही मिलती है। इस लेख में हम आपके लिए Wellhealth How To Build Muscle Tag बॉडी बिल्डिंग की टिप्स लाए है जो आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगी।
Wellhealth How To Build Muscle Tag
बहुत सारे युवा वर्ग के लोग बॉडी बिल्डिंग के लिए काम करते हे बहुत सारे प्रकार के वर्कआउट भी करते है फिर भी उनके हाथ सिर्फ निराशा लगती है। कुछ युवा तो अपनी बॉडी बनाने के लिए बहुत सारे औषधी का प्रयोग भी करते है फिर भी बॉडी मसल्स को नहीं बना पाते बल्कि उसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते है ।
कुछ युवा को लगता है मसल्स बिल्डिंग करना बहुत आसान होता है बल्कि ये जैसा हमको दिखता या लगता है उतना आसान भी नहीं होता है इसके लिए हमे जीवनशैली में बदलाव करने पड़ते है। साथ ही कीस प्रकार का आहार हमे लेना चाहिए इसपर भी ध्यान देना होता और जब भी हम जीम में वर्कआउट करने जाते है तो हमे अपने बॉडी के के हिसाब से किस एक्सरसाइज से शुरुवात करनी चाहिए।
इस आर्टिकल में आहार, वर्कआउट, जीवनशैली के बारे में जानकारी दी गयी है जिसे जो लोग पहले से मसल्स बिल्डिंग कर रहे है या शुरवात करने की सोच रहे है।
आहार – Diet
बहुत सारे लोगो की शिकायत रहती है की वह डेली जीम जाते है और बहुत मेहनत भी कर रहे है फिर भी उनकी बॉडी मसल्स नहीं बन पा रही है तो इसका कारण है की वे लोग किस तरह का आहार ले रहे है इसपर भी निर्भर होता है और जब भी आहार करते है तब हमे कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।
1. प्रोटीन (Protein)
प्रोटीन सिर्फ मसल्स बिल्डिंग के लिए ही नहीं बल्कि हर एक इंसान जो कुछ काम करता है उसके लिए भी प्रोटीन बहुत जरुरी होता है और अगर आपका लक्ष्य मसल्स बिल्डिंग का है तो आप जब भी भोजन करते है वह प्रोटीन युक्त होना बहुत जरुरी होता है। ध्यान रखे किसी भी चीज को बड़ी मात्रा में खाना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। मसल्स बिल्डिंग के लिए निचे दिए गए प्रोटीन फूड्स को आप अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते है।
शाकाहारियों के लिए प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ:
- सोया चंक्स
- मूंग दाल
- भुना चना
- पनीर
- मूंगफली
- टोफू
मांसाहारी के लिए प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ:
- चिकन ब्रेस्ट
- मछली
- अंडे
2. कार्बोहाइड्रेट और फॅट्स (Carbs And Fats):
कार्बोहाइड्रेट की जो सहरचना होती है वह कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से बनी हुई होती है। अनाज, फल और दूध से आप अपने शरीर के कार्बोहाइड्रेट की जरूरतों को पूरा कर सकते है। कार्बोहाइड्रेट का मुख्य काम शरीर को ऊर्जा प्रदान करना होता है।
फैट भी कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का सहरूप होता है और फैट का हमारे शरीर का वजन बढ़ाने में बहुत महत्व पूर्ण योगदान होता है। अगर हम फैट युक्त खाना खाते रहते है और व्यायाम भी नहीं करे तो हमारा वजन बढ़ाता है। हमारे शरीर के लिए फैट का महत्व होता है क्यूंकि फैट शरीर के विभिन्न भागों को ढकता है और उनकी रक्षा करता है।
कार्बोहाइड्रेटयुक्त खाद्य पदार्थ:
- स्वीट पोटैटो
- ओट्स
- ब्राउन राइस
- क्विनोआ
- केला
नोट (Note): अपनी शरीर की प्रोटीन,फैट्स और कार्बोहाइड्रेट्स के जरूरतों को जानने के लिए अपने Nutritionist की सलाह जरूर ले।
3. खाने का उचित समय (Meal Timing):
मसल्स बिल्डिंग में आपको खासकर अपने खाने पर ध्यान देना होता है और आपको प्री-वर्कआउट और पोस्ट-वर्कआउट खाने पर ख़ास कर के ध्यान देना होता। प्री-वर्कआउट में आपको भोजन वर्कआउट करने के कुछ समय पहले करना होता है और पोस्ट-वर्कआउट में भोजन आपको वर्कआउट के बाद करना होता है और याद रखे भोजन की गुणवत्ता अच्छी और उचित मात्रा में ही खाना चाहिए। आपके शरीर के हिसाब से किस तरह का और किस वक्त पर भोजन करना चाहिए जानने के लिए अपने Nutritionist की सलाह जरूर लें।
4. पानी पिए (Hydration):
हम जब वर्कआउट करते है तब हमारा शरीर से पसीना निकलने लगता है और गर्म हो जाता है तब पर्याप्त मात्रा में पानी पिने से हम अपने शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करता है। पानी पिने से हमारा पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है और सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पिने से हमारे शरीर के टॉक्सिक पदार्थ बहार निकल जाते है।
व्यायाम (Exercise)
व्यायाम मसल्स बिल्डिंग में सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है और अगर आपको अच्छी मसल्स बिल्डिंग करनी है तो नियमित व्यायाम करना जरुरी होता है। मसल्स बिल्डिंग व्यायाम के लिए अपने ट्रेनर की सलाह लेना बहुत जरुरी होता है।
1. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग (Strength Training):
मांसपेशी को मजबूत और साइज बढ़ाने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज की जाती है यह एक्सरसाइज ख़ासकर मांसपेशीओं पर फोकस कर उसे मजबूत बनाने में मदत करती है।
2. कंपाउंड एक्सरसाइज (Compound Exercise):
कंपाउंड एक्सरसाइज में आप ३-४ ग्रुप के मांसपेशी को एक साथ ट्रैन करते है। कंपाउंड एक्सरसाइज करने से आपका स्ट्रेंथ और स्टैमिना भी बढ़ता है और कंपाउंड एक्सरसाइज में कई तरह की एक्सरसाइज होती है जैसे की बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट, ओवरहेड प्रेस, स्क्वाट्स, बारबेल रो होती है।
3. सही फॉर्म (Correct Form):
एक्सरसाइज करते समय हमे अपने फॉर्म पर खास ध्यान देना चाहिए जब वजन उठाना चालू करते है तब हमे शुरुवात में ही ज्यादा वजन उठाने से शुरुवात नहीं करनी चाहिए। सही फॉर्म मांसपेशी को मजबूत करने में भी मदत करता है।
4. एक्सरसाइज टाईमटेबल (Exercise Timetable):
मसल्स बिल्डिंग को करते समय एक्सरसाइज टाईमटेबल को बनाये और फॉलो करना चाहिए जिससे आप नियमित रूप से व्यायाम कर पाएंगे। अपना एक्सरसाइज रूटीन या टाईमटेबल बनाते है तो उसे ज्यादा कठिन नहीं बनाना चाहिए। आपका एक्सरसाइज रूटीन आसान होगा तो आसानी से पालन कर सकते है।
यह भी पढ़े:- Wellhealth Ayurvedic Health Tips In Hindi |आयुर्वेदिक स्वास्थ्य युक्तियाँ
5. अच्छी नींद और आराम (Good Sleep And Rest):
आप जीम में कड़ी मेहनत अपनी बॉडी मसल्स को बनाने के लिए कर रहे है तो आपको वर्कआउट के बाद अच्छी नींद और आराम करना बहुत जरुरी होता है। जब हम अच्छी नींद लेते है तो ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन के वजहसे अच्छी रिकवरी होती है और मसल्स की मजबूती होती है इसी लिए हमे अच्छी नींद और आराम करने की जरुरत होती है।
जीवनशैली (Lifestyle)
मसल्स बिल्डिंग में हम जिस तरह से आहार, व्यायाम पर फोकस करते है उसी तरह हमे अपने दैनिक जीवनशैली पर भी ध्यान देना चाहिए। अच्छी जीवनशैली में तनाव नियंत्रण करना बहुत ही जरुरी होता है। धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए जो हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है।
धूम्रपान करने से शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम हो जाती है और हार्ट बिट नार्मल लोगों से ज्यादा फ़ास्ट होती है जिससे हैवी लिफ्ट या डेडलिफ्ट जैसी एक्सरसाइज करने में परेशानी आती है। धूम्रपान की वजहस से हम किसी भी एक्सरसाइज या स्पोर्ट में हम अपना १००% नहीं दे सकते।
शराब पिने से शरीर में टेस्टोस्टेरेने का लेवल कम होता है जिससे मांसपेशी के साइज में कमी आती है और अच्छी नींद नहीं आती जो मसल्स बिल्डिंग में सबसे महत्वपूर्ण होती है।
Wellhealth How To Build Muscle Tag Gym Tips
- मसल्स बिल्डिंग के लिए एक अच्छा जीम और प्रोफेशनल ट्रेनर को चुनना बहोत जरुरी होता।
- जीम में आप एक पार्टनर जरूर बनाए जो आप की एक्सरसाइज में मदत करे और साथ ही अपने पार्टनर के साथ बॉडी बिल्डिंग का कम्पटीशन कर सके और आप खुद को मोटिवेट कर सके।
- मसल्स बिल्डिंग करते है तो अपने बॉडी में होने वाले छोटे से बदलाव को भी समझे और प्रोग्रेस को ट्रैक करते रहिए।
- वर्कआउट सेशन में स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को ऐड करना ना भूले स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज आपके मसल्स को मजबूत करता है और साथ ही बॉडी में लचीलापन निर्माण होता है।
- मसल्स बिल्डिंग में एक्सरसाइज सही समय और सही से सांस लेना बहुत मायने रखता है जिससे आपको मसल्स बिल्डिंग में बहुत फायदा मिलता है।
- मसल्स बिल्डिंग में वर्कआउट के साथ शरीर को ७-८ घंटे की अच्छी नींद लेना भी बेहत जरुरी होती है।
- अच्छा और संतुलित आहार खाने पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए और आपको किस प्रकार का आहार लेना चाहिए इसके लिए अपने ट्रेनर या Nutritionist की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- जीम में ज्याने के बाद बॉडी वार्मअप जरूर करे जिससे आपके बॉडी पर प्रेशर या तनाव नहीं आता है और शरीर में लचीलापन बना रहता है।
- मसल्स बिल्डिंग में सही टारगेट का होना भी जरुरी होता है क्यों की मसल्स बिल्डिंग जैसा दिखता है उतना आसान भी नहीं होता है। आपको अपनी बॉडी सही शेप में लाने के लिए टारगेट का होना जरुरी है।
- कई लोग जीम में जाने के बाद सिर्फ एक ही एक्सरसाइज करते है क्यों की उन्हें वह करने में अच्छा लगता है पर ध्यान रखे अगर आपको अपनी बॉडी को सही शेप देना है तो जीम में हर दिन अलग-अलग एक्सरसाइज करे और जिसके लिए अपने ट्रेनर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- ध्यान रखे जीम में ज्यादा वजन उठाने से हमारी बॉडी को जल्दी शेप नहीं मिलता है। बॉडी बिल्डिंग में हमेशा शुरुवात हलके वजन से करनी चाहिए जिसे सही तरीके से उठाना भी जरुरी होता है।
- मसल्स बिल्डिंग में आहार, व्यायाम, एक्सरसाइज, अच्छी नींद के साथ हमे ज्यादा पानी पिने पर भी ध्यान रखना चाहिए।
FAQ – Wellhealth How To Build Muscle Tag
- मसल्स बनाने के लिए क्या खाये?
अगर आप मसल्स बनाना चाहते है तो आपको अपने खाने में प्रोटीन और कार्बोहइड्रेटयुक्त पदार्थ का शामिल करना चाहिए जो आपको अपनी मसल्स बनाने के लिए उपयुक्त होता है। - मसल्स कितने दिन में बनते हैं?
मसल्स बनाने के लिए कुछ साल लगते जिसके बाद आपकी बॉडी सही शेप में आती है और मसल्स बनाने के लिए हमेशा अपने गोल को फिक्स करे जिससे आप आसानी से मसल्स बना सके। - मसल्स कैसे बनता है?
मसल्स संतुलित आहार, दैनिक एक्सरसाइज और अच्छी जीवनशैली को अपनाने से बनता है। - कौन सी दाल में सबसे ज्यादा प्रोटीन है?
मूंग की दाल सबसे प्रोटीनयुक्त मानी जाती है।
निष्कर्ष:
हर युवा जो खुद को बॉडी बिल्डिंग करके सुन्दर दिखना चाहता है उन्हें याद रखना चाहिए की बॉडी बिल्डिंग कुछ ही समय होने वाली नहीं होती है। बॉडी बिल्डिंग के लिए आपको कुछ सालों का समय जरूर देना पड़ता है जिससे की आपकी बॉडी सही आकर ले सके।
इस Wellhealth How To Build Muscle Tag आर्टिकल में हमने आपको बॉडी बिल्डिंग के बारे में जानकरी प्रदान की जिसकी मदत जो लोग बॉडी बिल्डिंग शुरू कर चके है और जो करना चाहते है उनके लिए है। बॉडी बिल्डिंग में खुदको हमेशा चिंता मुक्त और मोटीवेट रखना जरुरी होता है जिससे आप अपने निर्धारित किये हुए गोल को आसानी से प्राप्त कर सके।
आपको हमारी Wellhealth How To Build Muscle Tag की दी हुए जानकारी अगर अच्छी लगे तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।